Wednesday , October 4 2023

खेत मे काम कर रहे मजदूर पर गुलदार का हमला,दर्दनाक मौत

अज़हर मलिक

जसपुर। गेहूं के खेत में कटाई कर रहे मजदूर पर गुलदार ने हमला कर दिया आनन-फानन में मजदूर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की ख़बर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र के कासमपुर का है जहां पर शीशराम पुत्र फूल सिंह 40 वर्ष अपनी पत्नी आशा देवी व पुत्री निशा व पुत्र योगेश के साथ सुबह 5:00 बजे गांव के ही संजय चौहान के खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था अचानक गुलदार ने दस्तक दे दी गुलदार सीधे शीशराम की गर्दन पर हमला बोल दिया गुलदार शीशराम की गर्दन दबा कर पास के खेत में ले गया।


जबकि पत्नी और बच्चों की नजर पड़ी तो चीख पुकार मच गई जिससे गुलदार शीशराम को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए उन्होंने आनन-फानन में शीश राम को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले आए जहां पर डाक्टरों ने शीशराम को मृत घोषित कर दिया क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है समय रहते वन विभाग द्वारा क्षेत्र में घूम रहे गुलदार को पकड़ लिया होता तो आज एक मजदूर की मौत नहीं होती घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया