Wednesday , September 18 2024

सीएम धामी ने किया पर्यटन पर आधारित लघु फिल्म का विमोचन

वसीम अब्बासी

देहरादून में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित “पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन-2022” में मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी शामिल हुए,उन्होंने पर्यटन पर आधारित लघु फिल्म एवं चार धामों की पैदल मार्ग द्वारा 50 दिनों में कुल 1140 कि.मी. की दूरी तय किए जाने पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी कैंपर वैन का भी निरीक्षण किया।

इस प्रकार के आयोजनों में होने वाले मंथन व चिंतन के बाद निश्चित रूप से पर्यटन के क्षेत्र में नए रास्ते खुलेंगे जो कि आने वाले समय में देवभूमि के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं धर्मपुर विधानसभा से विधायक विनोद चमौली भी उपस्थित रहे।