Friday , September 20 2024

सरकारी भूमि पर माफियाओं का कब्ज़ा,बड़ा सवाल आख़िर कब होगी कार्यवाही

रिपोर्ट :- अज़हर मलिक

काशीपुर।भू माफियाओं के आगे क्यों नतमस्तक है प्रशासन और प्राधिकरण, आखिर कैसे राजस्व अभिलेखों के साथ ही छेडछाड, और कैसे सरकारी भूमिधरी की दर्ज भूमि हो गयी भू माफियाओं के नाम, और भी कई बड़े सवाल तक उभरने लगते हैं, जब काशीपुर के भू माफियाओं का सिन्डीकेट हर बार कोई ना कोई एक ऐसा कारनामा कर देता है, जो सभी को हैरान कर देता है, लेकिन मिलीभगत एसी की कार्यवाही के नाम पर इन माफियाओं के ऊंचे रसूख के चलते इनपर कार्यवाही महज फाइलों में ही दब कर रह जाती है, लेकिन आज हम आपको बताते है काशीपुर के इन भू माफियाओं का नया कारनामा, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे दंग और प्रशासन की भी खुलेगी पोल, देखिये काशीपुर से अज़हर मलिक की खास रिपोर्ट।

दरअसल राजस्व अभिलेखों के आधार पर दर्ज सरकारी भूमि या यूं कहें कि नान जेड ए, ग्राम समाज, खंती की भूमि जो किसी दुसरे के नाम पर दर्ज नहीं हो सकती है, एसी जमीनों को फर्जी तरीके से अमल दरामद कर ट्रांसफर कर दी गयी है, ये खेल सिर्फ भू माफियाओं ने अकेले नहीं खेला बल्कि राजस्व अभिलेखों के साथ खिलवाड़ बिना मिलीभगत के नहीं हुआ होगा, यही नहीं सरकारी तंत्र की लचर व्यवस्था का फायदा उठाते हुए माफियाओं ने सरकारी भूमि को अपने नाम दर्ज कर अब यहां अवैध रूप से निर्माण भू शुरु कर दिया है, जहां अवैध रूप से मिट्टी की भरान भी शुरू हो गया, लेकिन तहसील कर्मचारी हो, या फिर प्रशासनिक अमला अपनी कुर्सियों से हिलने को तैयार नहीं है, लिहाजा माफिया राज के सामने नियमों की जमकर धज्जियां उडना तो लाजमी ही है, वहीं इस बारे में जब एस स्थानीय व्यापारी ने शिकायत दर्ज की तो उनकी शिकायत भी फाइलों में दब कर ही रह गयी।

वहीं अगर अधिकारियों की माने तो शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है, जिसमें कई अवैध रूप से बनने वाली अवैध कालोनियों पर भी प्रशासन ने शिकंजा कसा है, यही नहीं एसडीएम का कहना है कि जल्द ही प्रशासन नियम विरुद्ध बनने वाली कोलोनियां और निर्माण कार्यों पर कार्यवाही अमल में लायेगा।

बहरहाल अधिकारियों की कार्यवाही के रटे हुए बयान तो की बार आप भी सुन चुके हैं, लेकिन शायद ही कबी एसा हु हो कि इनके बयानों के बाद कोई ठोस कार्यवाही अमल में लायी गयी है, यही वजह है कि शहर में भू माफियाओं का जंगलराज राजस्व विभाग की लचर व्यवस्था का जमकर फायदा उठा रहे हैं और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर जमकर चांदी काट रहे हैं, देखना होगा कि आखिर इन भू माफियाओं पर कब नकेल कसी जाती है, और स्वच्छ कार्यवाही अमल में लायी जाती है।