देहरादून
बागेश्वर के जिलाधिकारी की एक सार्थक पहल सामने आयी है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है।जिलाधिकारी विनीत कुमार बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास करने में जुटे हुए हैं।उनकी पहल हमेशा कहीं ना कहीं विस्तार वादी बनती जा रही है उन्होंने अब फिर अनूठी पहल करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत जनपद में बेटियों को पुलिस में भर्ती के लिए कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाने का बड़ा कदम उठाया है।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर विकास खंड बागेश्वर व गरूड़ में बेटियों का पुलिस भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। विकास खंड़ बागेश्वर का प्रशिक्षण क्रीडा विभाग के मैदान में प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक जबकि गरूड विकास खंड के भखुनखोला मैदान गरूड़ में सांय 05 बजे से प्रशिक्षकों द्वारा एक माह का शैक्षिक व शाररिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकास खंड बागेश्वर में 56 तथा गरुड में 59 बालिकाओं द्वारा पंजीकरण कराया है।