Wednesday , September 18 2024

परिवहन मंत्री चंदन राम दास के सामने फफक-फफक कर रोई फरियाद लेकर पहुँची महिला

रिपोर्टर-शमा सलमानी

हल्द्वानी पहुंचे राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास के सामने बीजेपी कार्यालय मे अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला फफक-फफक कर रो पड़ी। जिसका कारण पूछे जाने पर महिला ने नौकरी न मिलना बताया।

मामला परिवहन निगम में सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर्मचारी का है। जिसकी किडनी खराब होने के कारण साल 2018 मे मृत्यु हो गई थी। इसी पर कार्यवाही होने के चलते महिला बीजेपी कार्यालय पहुंची थी। उसके बाद से उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को मृतक आश्रित की जगह नियुक्ति देने को लेकर कई चक्कर काटे गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पीड़ित महिला का कहना है कि उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी भरण पोषण और पढ़ाई लिखाई में उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास द्वारा जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही गई।