रिपोर्ट– अज़हर मलिक
ऊधमसिंह नगर।ग्राम मसीत में 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह 5:00 बजे पता चली जब उसकी मां नमाज अदा करने के बाद दुकान पर पहुंची तो फरमान खून से लथपथ पड़ा था उसके दो गोली लगी हुई थी एक गोली सीने में थी तो दूसरी कनपटी पर आर-पार थी ।घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र साहब पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना मिलने पर सीओ बाजपुर वंदना वर्मा और एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी मामले की गंभीरता के चलते काशीपुर बाजपुर केलाखेड़ा से भी पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। मृतक फरमान चार भाइयों में तीसरे नंबर का था उसकी तीन बहनों विवाहित हैं जबकि दो भाई शादीशुदा हैं फरमान टायर पंचर की दुकान चलाता था उसका बड़ा भाई फारुख और वसीम चांद मुस्लिम होटल चला करता था उच्च अधिकारियों ने मौके की बारीकी से जांच पड़ताल की पुलिस को मौके से एक 315 बोर का तमंचा और दो खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं एसपी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है रुद्रपुर से फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से मना किया एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।