Thursday , November 30 2023

इस सीट से उप-चुनाव लड़ सकते हैं सीएम धामी

देहरादून

टनकपुर।चंपावत से उप चुनाव लड़ सकते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।बताया जा रहा है इसके लिए मौजूदा भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी सीट छोड़ने को तैयार हैं।बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज बनबसा में जनसभा को किया संबोधित।

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र और पुराने विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर है बनबसा।वहीँ जातीय और क्षेत्रीय लिहाज से भी यह सीट अनुकूल मानी जा रही है।सैन्य पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले सीएम के लिए नेपाल सीमा से लगे इस क्षेत्र में पूर्व फौजियों की अच्छी तादाद भी लाभदायक है।चंपावत विधानसभा सीट दो बार अच्छे अंतर से भाजपा की झोली में गई।चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीट छोड़ने की पेशकश की थी।