प्रदेश के सबसे बड़े प्रतिष्ठित अस्पताल में टोर्च की रौशनी में हुई पूर्व सीएम हरीश रावत की जाँच
देहरादून।दून मेडिकल कॉलेज की बदहाली के चर्चे ख़ूब सुर्खिया बटौर रहे है।जिसके चलते सरकारी दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है।अस्पताल की बदइंतजामी के चलते लोगों को अब यहाँ दिक्कतों कस सामना करना पड़ है।लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस बदइंतजामी कस शिकार सिर्फ़ आम आदमी ही नही बल्कि पूर्व सीएम हरीश रावत को भी होना पड़ा।आलम यह है कि आम जनता तो क्या पूर्व सीएम हरीश रावत को भी इससे दो चार होना पड़ा है।स्वास्थ्य चेकअप कराने पहुंचे हरीश रावत की जांच मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी से हुआ है।ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में बिजली ही नहीं थी।
कोरोनाकाल में एक तरफ़ जहाँ देशभर में लोग मेडिकल समस्या से जूझ रहे थे तब यह अस्पताल मिसाल बनकर उभरा लेकिन अब दून मेडिकल कालेज (अस्पताल)में अब बदइंतजामी की कहानियां सामने आ रही हैं। यहां हाल ही में ऐसी दो घटनाएं हुई हैं,जिन्होंने पूरे सिस्टम को शर्मसार कर दिया। दून अस्पताल को प्रदेश का सबसे हाईटेक सरकारी अस्पताल माना जाता है। लेकिन यहां लाइट की समस्या ने सबको परेशान कर दिया है। बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत को भी स्वास्थ्य चेकअप के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।अस्पताल में बिजली गुल होते ही डॉक्टर मोबाइल फोन की रोशनी में हरीश रावत का चेकअप करते दिखाई दिए।वहीं हरीश रावत के स्वास्थ्य की जांच के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।
देहरादून।दून मेडिकल कॉलेज की बदहाली के चर्चे ख़ूब सुर्खिया बटौर रहे है।जिसके चलते सरकारी दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है।अस्पताल की बदइंतजामी के चलते लोगों को अब यहाँ दिक्कतों कस सामना करना पड़ है।लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस बदइंतजामी कस शिकार सिर्फ़ आम आदमी ही नही बल्कि पूर्व सीएम हरीश रावत को भी होना पड़ा।आलम यह है कि आम जनता तो क्या पूर्व सीएम हरीश रावत को भी इससे दो चार होना पड़ा है।स्वास्थ्य चेकअप कराने पहुंचे हरीश रावत की जांच मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी से हुआ है।ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में बिजली ही नहीं थी।
कोरोनाकाल में एक तरफ़ जहाँ देशभर में लोग मेडिकल समस्या से जूझ रहे थे तब यह अस्पताल मिसाल बनकर उभरा लेकिन अब दून मेडिकल कालेज (अस्पताल)में अब बदइंतजामी की कहानियां सामने आ रही हैं। यहां हाल ही में ऐसी दो घटनाएं हुई हैं,जिन्होंने पूरे सिस्टम को शर्मसार कर दिया। दून अस्पताल को प्रदेश का सबसे हाईटेक सरकारी अस्पताल माना जाता है। लेकिन यहां लाइट की समस्या ने सबको परेशान कर दिया है। बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत को भी स्वास्थ्य चेकअप के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।अस्पताल में बिजली गुल होते ही डॉक्टर मोबाइल फोन की रोशनी में हरीश रावत का चेकअप करते दिखाई दिए।वहीं हरीश रावत के स्वास्थ्य की जांच के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।