Wednesday , April 24 2024

साहस:भालू के सामने बुजुर्ग ने किया 20 मिनट तक डटकर मुक़ाबला

अज़हर मलिक

पिथौरागढ।पहाड़ में हमेशा ही वन्यजीवों के आंतक की खबरें सामने आती रहती है।ताज़ा मामला पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी का है।जहां एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया।इस दौरान भालू और बुजुर्ग के बीच लगभग 20 मिनट तक युद्ध चलाता रहा।आखिर में भालू को बुजुर्ग के साहस के आगे हार माननी पड़ी और भालू जंगल में भाग गया।

बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे मुनस्यारी से लगभग अठारह किमी दूर जीमिया गांव के बुजुर्ग रुद्र सिंह रावत उम्र 74 वर्ष लकड़ी बिनने जंगल गए थे। तभी अचानक उनके सामने एक भालू आ गया। भालू को सामने देख बुजुर्ग के होश उड़ गये।बुजुर्ग बचने की सोच ही रहा था कि भालू ने उस पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।परन्तु बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए भालू से युद्ध किया। फिर क्या था करीब 15 से 20 मिनट तक बुजुर्ग और भालू के बीच जबरदस्त युद्ध चला।बुजुर्ग को भारी पड़ता देख भालू उन्हें छोड़ कर जंगल में भाग गया।

घायल अवस्था मे बुज़ुर्ग गांव पहुँचे और जोर-जोर से ग्रामीणों को आवाज दी।आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तो देखा लहूलुहान हालत में रुद्र सिंह पड़े थे।जहां से ग्रामीण उन्हें पीठ में बैठाकर पैदल प्राथमिक उपचार के लिए मुनस्यारी लाये। हादसे की खबर मिलते ही फार्मेसिस्ट विक्कू सयाना दवा व इंजेक्शन लेकर पहुंचे। दर्द से तड़प रहे रुद्र सिंह को दर्द रोकने का इंजेक्शन देते रहे। इसके बाद चिलमधार के बाद फार्मेसिस्ट अपने वाहन से घायल को सीएचसी मुनस्यारी पहुंचाया। घटना के चार घंटे बाद उसे प्राथमिक उपचार मिल सका। चिकित्सकों के अनुसार वृद्ध की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल को तत्काल राहत राशि देने की मांग की है।