भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग की अप्रोच से खासे प्रभावित हैं. हालांकि गंभीर ने ये भी कहा कि इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई फ्रेंचाइजी इस बार फिर प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, “इस बार चेन्नई की टीम के प्रदर्शन में सुधार होगा. वो शायद नंबर-5 पर रहते हुए अपने सीजन का अंत करेंगे.”
उन्होंने कहा, “टीम में सुधार कहा किया गया ? शायद अन्य टीमों को चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा बदलाव की जरूरत थी. चेन्नई के लिए पिछला सीजन सबसे खराब रहा. वो प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाए. हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा था लेकिन वो ऑक्शन में गए और सिर्फ तीन क्रिकेटर्स को खरीदा. वो चुप चाप खुशी खुशी बैठे रहे. मेरे ख्याल से ये शायद उनका अबतक का सर्वश्रेष्ठ ऑक्शन था. यही तरीका है अपनी टीम को लंबे अंतराल में खड़ा करने का.
गौतम गंभीर ने कहा, “शुरुआत में वो ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी मेहनत करते नजर आए थे. बाद में इसी कीमत में उन्हें मोइन अली और कृष्णप्पा गौतम मिल गए. मुझे पता है कि लोग कहेंगे कि उन्होंने सिर्फ तीन ही क्रिकेटर्स को चुना.”