महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा विकास खण्ढ कार्यालय परिसर में नवनिर्मित महाराणा प्रताप सभागार का उदद्वाटन करने आये विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह को सभासद व युवा संगठन के अध्यक्ष राजन विश्वकर्मा ने एक पत्र देकर स्टेडियम निर्माण की मांग किया।
राजन विश्वकर्मा ने दिये पत्र में लिखा है कि सिसवा क्षेत्र के युवा लड़कों की मांग है कि एक स्टेडियम का निर्माण किया जाए, जो जनहित में है और किसी भी क्षेत्र में भर्ती हो धांधली न हो, कोरोना काल में के दौरान एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है अभी तक कोई भर्ती नही आई ऐसे में बहुत लड़कों की उम्र भी समाप्त हो रही है, भर्ती होने वाले युवाओं की मांग है कि उम्र में छूट दी जाए।
Loading...
Auto Fetched by DVNA Services