सरकार ने निजी बैंकों के सरकारी कामकाज करने पर लगी रोक हटा दी है जिससे अब वे भी सरकारी लेनदेन कर सकेंगे। इस संबंध में वित्तीय सेवाओं के विभाग ने बुधवार को बताया कि इस निर्णय से भारतीय रिज़र्व बैंक को शीघ्र अवगत करा दिया जाएगा। उसने कहा कि निजी बैंक अब सरकारी बैंकों के साथ बनेंगे देश के विकास में बराबर के साथी। निजी बैंकों के ऊपर सरकारी व्यवसाय पर लगी रोक हटा दी गई है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ व सुविधाएं मिलेगी। सरकार के सामाजिक और वित्तीय समावेश योजनाओं में निजी बैंक भी भागीदार होंगे। उसने कहा कि अभी निजी बैंको को सीमित सरकारी काम करने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब वे हर तरह के सरकारी कामकाज कर सकेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को ट्वीट में कहा, प्राइवेट बैंक अब भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में सरकारी बैंकों के बराबर के साझेदार बन सकते हैं। इससे सरकार की सामाजिक कल्याण की योजनाओं का दायरा बढ़ेगा और ग्राहकों की सुविधा भी बढ़ेगी। बैंक पेंशन-टैक्स और लघु बचत योजनाएं भी चलाएंगे।