महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Update) के नए मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. सोमवार सुबह सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey) ने राज्य के लोगों को 8 दिन अल्टीमेटम देते हुए कहा कि लोगों ने मास्क पहनना शुरू नहीं किया तो पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाएगा. महाराष्ट्र के अमरावती मंडल के 5 जिलों में सोमवार शाम से 1 हफ्ते का लॉकडाउन लागू हुआ है जबकि पुणे-नासिक में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. उद्धव सरकार ने सोमवार से महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाले सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा दी हैं. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज 28 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार को भी कहा कि सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़ों पर पूरी तरह प्रतिबंध है और इसका सख्ती से पालन किया जाएगा. ठाकरे ने लोगों को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि वह एक सप्ताह से 15 दिनों तक गौर करेंगे और फिर कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर तय करेंगे कि पूरे राज्य में लॉकडाउन की ज़रूरत है या नहीं. उद्धव ने आगे कहा- पिछले कुछ दिनों में, मेरे कई सहयोगी संक्रमित पाये गए हैं. मैंने निर्देश दिए हैं कि आधिकारिक बैठकें अब केवल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की जाएंगी.
आंदोलन को भी रोकना पड़ेगा
उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कहा, ‘भीड़ वाले राजनीतिक आंदोलन को कुछ समय के लिए रोकना होगा … मेरे, हमारे सहयोगी दलों और विपक्षी दलों सहित सभी को राजनीतिक विस्तार करने और प्रसार करने की जरूरत है लेकिन हम कोरोना वायरस को नहीं फैलाएं. उद्धव ने आगे कहा कि कोरोना से संबंधित नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र में 15 दिनों के भीतर प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या 2,500 से बढ़कर 7,000 हो गई है.
जालना के मंदिर में मिले 55 संक्रमित
उधर महाराष्ट्र के जालना में प्रशासन ने अस्थायी रूप से एक मंदिर को बंद कर दिया, क्योंकि इसके आसपास रहने वाले 55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जयदेव वाडी के मंदिर का नाम जालीचा देव है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6971 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 21 लाख के पार चले गए हैं.