पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हो रहे तूफान के कारण अगले पांच दिनों तक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग की माने तो 22 से 25 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है और इसी बीच उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में अगले पांच दिनों के दौरान और 23 से 25 फरवरी के बीच और 23 से 24 फरवरी के बीच आंधी-तूफान या बिजली गिर सकती है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 22 और 23 फरवरी को और उत्तराखंड (Uttarakhand) में 24 और 25 फरवरी को मौसम के बदलते स्वरूप को झेलना पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 फरवरी को भारी बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में 23 से 25 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तूफान चलने और ओला पड़ने की भी है संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार इस दौरान तूफान चलने के साथ और ओला पड़ने का भी पूर्वानुमान है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शिमला में रविवार को मौसम साफ रहा और बाजारों में रौनक रही.
वहीं पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी इलाकों के निचले स्तर संपर्क की वजह से पंजाब (Punjab) हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), और दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (Rajasthan), उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.