लगातार चौथे कारोबारी सत्र में और सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 434 अंकों की गिरावट के साथ 50889 के स्तर पर बंद हुआ. उसी तरह NIFTY 137 अंकों की गिरावट के साथ 14981 के स्तर पर बंद हुआ. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 203.98 लाख करोड़ पर पहुंच गया. आज सेंसेक्स पर IndisInd बैंक के शेयर टॉप गेनर और ओएनजीसी के शेयर टॉप लूजर्स हैं.
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51432 के उच्चतम स्तर को छुआ था. 50624 आज का न्यूनतम स्तर है. इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉक्टर रेड्डी और एनटीपीसी आज के टॉप-5 गेनर्स हैं. उसी तरह ओएनजीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप-5 लूजर्स हैं. पिछले चार दिनों में सेंसेक्स में 1265 अंकों की गिरावट आई है. 18 फरवरी को BSE लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 205.93 लाख करोड़ रुपए था. आज इसमें 1.95 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है.