कृषि कानूनों के विरोध में पिछले ढाई महीने से आंदोलन कर रहे किसान संगठन आज 4 घंटे तक देशव्यापी ‘रेल रोको’ कार्यक्रम आयोजित करेंगे. किसान आंदोलन समिति के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि वे 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ‘रेल रोको’ कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम यात्रियों को होने वाली असुविधा के दौरान उन्हें जलपान की पेशकश करेंगे. रेलवे ने भी सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनाती की हैं.
अंबाला के शाहपुर में रेलवे ट्रैक के पास किसान हुए जमा
पूरे देश में किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत रेलों को रोकने की तैयारी कर रखी है. अंबाला के शाहपुर में रेलवे ट्रैक के पास किसान संगठनों से जुड़े किसान जुटे हुए हैं. संगठनों ने कहा कि वो दोपहर 12:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक शांतिपूर्वक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. ये रेलवे ट्रैक काफी अहम है, क्योंकि इसी ट्रैक से दिल्ली से अंबाला होते हुए ट्रेनें पंजाब जम्मू और हिमाचल चंडीगढ़ के लिए निकलती हैं.