पूर्वी चंपारण के पताही ब्लॉक में बसंत पंचमी पर सरस्वती के मंदिर में अश्लील गानों पर थिरकती एक बार डांसर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सरकार स्कूल में एक बार डांसर थिरक रही है और मौजूद भीड़ उसका आनंद ले रही है.
वीडियो में दीवार पर स्कूल का नाम साफ नजर आ रहा है. स्कूल का नाम उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोनफरवा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बसंत पंचमी की रात सरस्वती पूजा का है.
जानकारी के अनुसार पताही ब्लॉक के नोनफरवा गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल के छात्रों की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया.
मंगलवार रात को आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाए गए और इन गानों पर बार डांसर खूब थिरकी.
जानकारी के अनुसार इस आयोजन में मौजूद छात्र किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है वहीं पुलिस का कहना है कि वह वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं.