केंद्र सरकार ने पुडुचेरी के राज्यपाल के पद से किरण बेदी को बुधवार को हटा दिया है। इसके बाद किरण बेदी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार समेत अपने तमाम साथियों का शुक्रिया अदा किया है। किरण बेदी ने एक पत्र लिखकर केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया है। बेदी ने लिखा है कि उन्होंने संवैधानिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के कर्तव्य के तहत सभी कार्य किए। बेदी ने कहा कि वह पूरी संतुष्टि के साथ यह कह सकती हैं कि उनके कार्यकाल में ‘राज निवास’ की टीम ने जन हित के लिए पूरी कर्मठता से काम किया है।
उन्होंने लिखा कि मैंने संवैधानिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के कर्तव्य के लिए ही सभी कार्य किए। पुडुचेरी का भविष्य बेहद उज्ज्वल है। यह अब लोगों के हाथ में है।इससे कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट कर बड़ा ही सकारात्मक संदेश दिया। किरण बेदी ने अपनी डायरी का कवर पेज ट्वीट किया, जिस पर संदेश लिखा था – ‘दयालु हदय, प्रखर दिमाग और बहादुर आत्मा।’