अमेरिका के टेक्सास प्रांत में अमेरिकी कांग्रेस, रिपब्लिकन पार्टी की सदस्य बेथ वान ड्यूने के घर के बाहर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इरविंग पुलिस विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट रीव्स ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “शामर्ड ओक लेन के 2100 ब्लॉक में इरविंग अधिकारियों को भेजा गया है जहां एक व्यक्ति ने कांग्रेस की सीनेटर बेथ वान ड्यूने के घर के सामने वाले फुटपाथ पर आत्महत्या कर ली है।”
डब्ल्यूएफएए ने बताया कि पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पचाहन राजनीतिक सलाहकार क्रिस डिलार्ड के रूप की और कांग्रेस के लिए वान ड्यूने के अभियान में शामिल था। पुलिस ने बताया कि बुधवार को हुई इस घटना को घर से किसी ने भी नहीं देखा है लेकिन गोली की आवाज सुनी गई है। पुलिस अधिकारी जब घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने मृतक के हाथ में बंदूक बरामद हुई है।