सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में ऐसे कई मामले उजागर होते हैं जिन्हें देखकर भी हैरानी होती है. हाल ही में जो मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ले से सामने आया है. वो बेहद ही शर्मनाक है, इस मामले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम होगी. दरअसल, यहां एक व्यक्ति के घर में तेहरवीं संस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. लोग शोक मनाने के लिए आए थे लेकिन इस कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर अश्लील डांस किया. इस मामले का खुलासा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुआ जिस पर एसपी ने फौरन जांच के आदेश जारी किए हैं.
मामले को लेकर आसपड़ोस के लोगों में भी काफी चर्चा की जा रही है. लोगों का कहना है कि शादी ब्याह या शुभ अवसरों पर बार बालाओं को नाचते देखा गया है लेकिन किसी व्यक्ति के तेरहवीं कार्यक्रम में बार बालाओं का अश्लील डांस पहली बार देखने-सुनने को मिला है. लोगों को काफी हैरानी हो रही है कि, इस तरह के कार्यक्रम में कोई कैसे बार बालाओं को बुलाकर नचा सकता है. वीडियो में जिस स्टेज पर बार बालाएं ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. उसी स्टेज पर बार बालाओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद लोग भी धीरे-धीरे साथ देते नजर आ रहे हैं. मामले की जानकारी जब एसपी सुधीर सिंह को हुई तो उन्होंने जांच का आदेश देते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
इस मामले पर सिधारी थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अरविंद पांडेय का कहना है कि, घटना तीन दिन पुरानी है. नरौली कस्बे में 110 साल की महिला की मौत हो गई थी और महिला के तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. देर शाम जैसे ही भोज शुरू हुआ तो दूसरी तरफ स्टेज पर बार बालाओं का अश्लील डांस शुरू हो गया. जिसे देख लोग हैरान रह गए. मामले पर आयोजकों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया. साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों में दोबारा बार बालाओं न बुलाने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है. उधर ये मामला हर जगह सुर्खियों में बना हुआ है.