केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए तीन कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ काफी वक्त से किसान आंदोलन चल रहा है. राजधानी दिल्ली की कई सीमाएं पूरी तरह बंद पड़ी हैं जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. किसान आंदोलन पर अब विदेशों से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं और बीते 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा ने आंदोलन को नया मोड़ दे दिया है. गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज फहराये जाने के मामले में दिल्ली पुलिल की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद अब इस मामले में एक और गिरफ्तारी की जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई है.
दीप सिद्धू के बाद एक और आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, स्पेशल सेल ने मंगलवार की रात पंजाब के होशियारपुर से इकबाल सिंह को हिरासत में लिया है. इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था. मालूम हो कि, गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी लेकिन इस रैली का कुछ हिस्सा गलत रूट पर चला गया और लाल किले पर जमकर हिंसा हुई.
कितनी हुईं गिरफ्तारियां
गणतंत्र दिवस वाले दिन हुई हिंसा के मामले में पुलिस अब 5 और लोगों को हिरासत में ले चुकी हैं. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्य आरोपी दीप सिद्धू के अलावा सुरजीत उर्फ दीपू (26), सतवीर सिंह उर्फ सचिन (32), संदीप सिंह (30), देवेंद्र सिंह (35) और रवि कुमार (24) को हिरासत में लिया जा चुका है. इनमें से तीन नेहरू विहार और दो रोहिणी के रहने वाले हैं. माना जा रहा है कि, लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में जल्द कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. क्योंकि दीप सिद्धू 26 जनवरी के बाद से फरार था और फेसबुक पर लगातार खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन फेसबुक पर अपलोडिंग के लिए उसकी मदद विदेश से की जा रही थी. सिद्धू फोन कॉल या वीडियो के लिए अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था बल्कि दोस्तों की मदद से वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा था.