बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की बेटी जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं. जी हां, केंद्रीय मंत्री की बेटी बहुत जल्द बेटी आरुषि पोखरियाल निशंक (Aarushi Pokhriyal Nishank) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) के साथ अपनी आने वाली फिल्म में नजर आएंगी. अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर आरुषि काफी उत्साहित हैं और सबसे दिलचस्प बात ये है कि, उनकी पहली फिल्म महिलाओं पर केंद्रित होगी.
जाबांज महिला अधिकारियों पर आधारित
आरुषि जिस फिल्म में नजर आने वाली हैं उसकी पुष्टि कुछ करीबियों द्वारा की गई है. आरुषि के करीबियों ने बताया कि, आरुषि की डेब्यू मूवी एक वॉर फिल्म (War Film) होगी. इस फिल्म की कहानी ऐसी छह जांबाज महिला अधिकारियों की दिलेरी पर आधारित होगी जिन्होंने देश सेवा में खुद को समर्पित किया है.फिल्म टी सीरीज (T-Series) द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. जिसे लेकर टी सीरिज के अधिकारियों का भी कहना है अब तक वॉर फिल्मों में सिर्फ पुरुषों की दिलेरी और वीरता पर ही फिल्में बनी हैं. लेकिन अब महिलाओं की वीरता भी फिल्म बनाई जा रही है.
बताते चलें कि, डेब्यू से पहले आरुषि पोखरियाल निशंक को एक म्यूजिक एल्बम (T-Series Music Album) में भी देखा जाएगा. इसकी जानकारी खुद आरुषि द्वारा दी गई थी. आरुषि ने टी सीरिज (T-Series) के लिए रोहित सुचंती (Rohit Suchanti) के साथ एक म्यूजिक एल्बम (Music Album) शूट किया है. जिसे लेकर बहुत जल्द आधिकारिक ऐलान होगा. वहीं आरुषि की फिल्म के निर्देशन के लिए टी-सीरिज की पहली पसंद फिल्म ‘उरी’ (Uri) के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) हैं. कहा जा रहा है कि, इस संबंध में उनसे बात हुई है लेकिन फिलहाल अब तक कुछ तय नहीं हुआ है. आदित्य धर इस समय अपने दूसरे कामों में भी व्यस्त हैं. बता दें, उरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए थे.