नकोदर निवासी एक वकील के हनीट्रैप में फंसने का समाचार है। वकील को जाल में फंसाकर उसका कथित रूप से युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया गया है। इसके साथ ही इस वकील से 8 लाख रुपए ठग लिए गए।
Loading...
पुलिस ने नकोदर के शराकपुर निवासी युवती और उसके दोस्त लुधियाना निवासी जसप्रीत सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। जसप्रीत की गिरफ्तारी हो गई है। वकील के बयानों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने चाकू के बल पर उससे पैसे लिए।