हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर रेलवे विभाग में हडकंप मच गया। तत्काल संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, अग्निशमन, वन विभाग सहित कुम्भ मेला पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रेन में आग लगने की घटना सुरक्षित कुंभ व ऐसे हालातों से निपटने के लिए मॉकड्रिल का हिस्सा थी। शनिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मॉकड्रिल किया गया। रेलवे स्टेशन पर वन अप स्पेशल रेलगाड़ी में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। रेलवे ने तुरंत स्टेट ऑथरिटी से संपर्क किया।
इसके बाद सूचना पर एनडीआरएफ तथा अग्निशमन की टीम सहित हरिद्वार व कुम्भ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारी एडीआरएम मानसिंह मीणा ने बताया कि रेलवे की तरफ से इस तरह का मॉकड्रिल हर वर्ष किया जाता है। इस बार कुम्भ का आयोजन होना है। इसमें बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है। इसलिए मॉकड्रिल की गई।