नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन आपको बिना किसी लिखित परीक्षा के केंद्र सरकार के साथ नौकरी करने का मौका देने जा रहा है. यूपीएससी ने कई खाली पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. इन वेकेंसी के बारे में UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इन पदों पर आवदेन की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2021 तय की गई है.
UPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 296 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्युटर, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर (मेडिकल सोशल वर्क) और असिस्टेंट डायरेक्टर (फिशिंग हार्बर) के पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा. यहां आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है. जनरल, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रुपए हैं. वहीं अन्य श्रेणियों के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), आईटी से इंजीनियरिंग, बीई (बीटी/बीटेक), मेडिकल (एमबीबीएस), लॉ (एलएलबी / एलएलएम) डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है. असिस्टेंट डायरेक्टर्स के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. 40 वर्ष तक के उम्मीदवार स्पेशलिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ओबीसी श्रेणी के सभी पदों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी और SC/ST श्रेणी के सभी पदों के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी.
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्राप्त आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, यूपीएससी ने कहा है कि यदि आवेदनों की संख्या अधिक है, तो शॉर्टलिस्टिंग के लिए परीक्षा आयोजित की जा सकती है. इसलिए, आवेदन करते समय सभी आवश्यक जानकारी और डाक्यूमेंट्स जमा करना उचित है.