नई दिल्ली: प्रिय दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि कल 26 जनवरी है जो कि हमारे देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश इस बार 72वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. इस शुभ अवसर पर भारत सरकार ने 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मानों की घोषणा की गई है.
मोदी सरकार ने सात खिलाड़ियों को पद्म श्री आवार्ड देने की जानकारी दी है. जो कि इस प्रकार है –
1. कर्नाटक के केवाई वेंकटेश (पैरा स्पोर्टसमैन)
2. हरियाणा के वीरेंदर सिंह(रेसलर)
3. उत्तर प्रदेश की सुधा सिंह (एथलेटिक्स)
4.केरल के माधवन नांबियार (एथलेटिक्स)
5.अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेंपा (पर्वतारोही)
6.पश्चिम बंगाल की मौमा दास (टेबल टेनिस)
7.तमिलनाडु की पी अनिता (बास्केटबॉल) को चुना गया है.