
रियलमी 6 में 6.5 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 परसेंट है। ग्राहक इस फोन को कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस फोन में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Realme 6 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।
फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है, फोन का कैमरा AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, HDR सेल्फी मोड के साथ आता है। क्षमता के लिए Realme 6 में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 0 से 100 परसेंट 60 मिनट में चार्ज हो जाती है।
TV पर भी छूट
सेल में Smart Phone समेत स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। रियलमी स्मार्ट टीवी (32 इंच) की शुरुआती मूल्य 12,999 रुपये हो गई है। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार रियलमी अपनी स्मार्ट टीवी को 1 हज़ार रुपये सस्ते में मौजूद करा रहा है।