दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा दिन और रात में राहगीरों के लिए भारी कठिनाई का सबब बन गया है, वहीं हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. शनिवार को दृश्यता शून्य पर पहुंचते ही विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ तो ट्रेनों की गति पर भी ब्रेक लग गया. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक 80 उड़ानें निरस्त कर दीं गईं. इनमें 50 के करीब दिल्ली आने वाली थीं.
शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे से ही दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे ने कोहरे की चादर ओढ़ ली थी. दृश्यता घटते ही लो-विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर दिया गया. इस दौरान कई विमानों, जिनके चालक कैट थ्री से लैस नहीं थे, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई. शनिवार को 80 उड़ानें निरस्त कर दी गईं. इनमें 13 जाने वाली और 7 आने वाली शामिल हैं. प्रातः काल जिसकी फ्लाइट थी, उसे परेशान होना पड़ा.
दिल्ली से रांची जाने वाले मुखर्जी नगर के यात्री अभिषेक ने बताया कि निजी टैक्सी कोहरे की वजह से समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी. इस वजह से उन्हें आनन-फानन मेट्रो से एयरपोर्ट की दूरी तय करनी पड़ी. विमानों की देरी से भी यात्रियों को परेशान होना पड़ा. प्रातः काल साढ़े छह बजे के बाद ही विमानों का संचालन ठीक से हो पाया.
दूसरी तरफ, ट्रेन यात्रियों की कठिनाई ठिठुरन ने तो बढ़ाई ही है, ट्रेनों की देरी ने भी हलाकान किया. शनिवार को दो दर्जन से अधिक ट्रेनें नियत समय से संचालित नहीं हो सकीं. दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से पहुंचीं. इस वजह से वापसी दिशा में जाने वाली ट्रेनें भी परिवर्तित समय से चलीं. इनमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और यूपी से दिल्ली आने वाली ट्रेनें शामिल रहीं.