प्रदेश में 3583 पंचायतों में तीन चरणों में होने वाले चुनाव की सूची चूनाव आयोग ने जारी की है। तीन चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण यानि 17 जनवरी को प्रदेश की 810 पंचायतों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 19 जनवरी को 867 और 21 जनवरी को आखिरी चरण में 782 पंचायतों में चुनाव होंगे। पहले चरण में बिलासपुर में 60, चंबा में 114, हमीरपुर में 85, कांगड़ा में 176, किन्नौर में 26, स्पीति में 2, मंडी में 190, शिमला में 138, सिरमौर में 87, सोलन में 82, और ऊना में 86 पंचायतों में चुनाव होंगे।
19 जनवरी को दूसरे चरण में बिलासपुरम ें 60, चंबा में 112, हमीरपुर में 82, कांगड़ा में 274, किन्नौर में 23, कुल्लू में 78, मंडी में 188, शिमला में 139, सिरमौर में 88, सोलन और ऊना में 82-82 पंचायतों में चुनाव होगा। इसी तरह अंतिम चरण मे यानि 21 फरवरी को 782 पंचायतों में चुनाव होंगे इसमें बिलासपुर में 56, चंबा में 83, हमीरपुर में 81, कांगड़ा में 264, किन्नौर में 24, कुल्लू में 76, मंडी में 181, शिमला में 135, सिरमौर में 84, सोलन में 76 और ऊना में 77 पंचायतों में आखिरी चरण के चुनाव होंगे। पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 7 हजार 593 पोलिंग पार्टियों की डयूटी तय की गई है। दूर दराज के क्षेत्रों के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। शेष आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। पहले चरण के चुनाव को लेकर आज प्रदेश में चुनाव प्रचार थम गया है।