महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर एक गायिका ने बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला ने मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में कम्पलेन दी है. पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद बांगर ने कम्पलेन मिलने की पुष्टि की है.
गायिका महिला ने धनंजय मुंडे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं करने पर ट्विटर हैंडल से लिखा है कि अब तक न तो पुलिस ने मुद्दे में संज्ञान लिया है और न ही कोई कार्रवाई की है.
गायिका का आरोप है कि वह वर्ष 1997 में अपनी बहन के घर इंदौर गई थी. तब वह 16-17 वर्ष की थी. मुंडे की उनकी बहन करुणा शर्मा के साथ वर्ष 1998 में प्रेम शादी हुआ था. वर्ष 2006 में जिस समय उसकी बहन डिलीवरी के लिए इंदौर गई थी उस समय वह घर पर अकेली थी.
इसी दौरान धनंजय मुंडे रात में उसके घर पर आए और ख़्वाहिश के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए. महिला का आरोप है कि धनंजय मुंडे लगातार उसे बॉलीवुड में लांच कराने का लालच देते रहे और यौन उत्पीड़न करते रहे.
बता दें कि इससे पहले प्रदेश एनसीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष महबूब शेख पर बलात्कार का आरोप लगा था. यह केस अभी सुर्खियों में ही था कि एनसीपी नेता मुंडे भी बलात्कार के आरोप में घिर गए हैं.
दुष्कर्म का आरोप आधारहीन : मुंडे
महिला के आरोप के बाद धनंजय मुंडे ने सफाई देते हुए बोला कि बलात्कार का आरोप आधारहीन है. हालांकि उन्होंने गायिका की बहन से विषय में होने की बात स्वीकार की है. मुंडे ने बोला कि वर्ष 2003 से उसकी बड़ी बहन के साथ उनका संबंध है. यह मेरे परिवार, पत्नी और मित्रों को भी पता है. लेकिन गायिका महिला वर्ष 2019 से पैसे की मांग कर मुझे ब्लैकमेल कर रही है. उसका भाई भी इसमें शामिल है.
नवंबर 2020 में उसकी बड़ी बहन करुणा शर्मा ने मेरे पर्सनल जीवन से जुड़े पहलुओं को बदनाम करने की प्रयास की. इस मुद्दे में उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश दिया है और इससे संबंधित केस न्यायालय में विचाराधीन है.