प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समाप्ति कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेता भी अपने विचार रखेंगे. पीएम ऑफिस (पीएमओ) ने यह जानकारी दी.
इस मौका पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय एजुकेशन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केन्द्रीय युवा मुद्दे एवं खेल मंत्री किरन रिजिजु भी मौजूद रहेंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य 18 से 25 साल के बीच के युवाओं के विचारों को सुनना है जो मतदान करने का अधिकार रखते हैं और आने वाले सालों में सार्वजनिक सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं में शामिल होंगे.
एनवाईपीएफ की अवधारणा पीएम के 31 दिसंबर, 2017 को अपने मन की बात के संबोधन में जाहीर किए गए विचार पर आधारित है. इस विचार से प्रेरणा लेते हुए, पहला महोत्सव ‘भारत की नयी आवाज बनें और निवारण खोजें एवं नीति के लिए सहयोग दें’ विषय के साथ 12 जनवरी से 27 फरवरी 2019 तक आयोजित किया गया था.
पीएमओ के मुताबिक, दूसरा एनवाईपीएफ औनलाइन माध्यम से 23 दिसंबर, 2020 को आयोजित किया गया था और पहले चरण में देश भर के 2.34 लाख युवाओं ने भाग लिया.
इसके बाद 1 से 5 जनवरी, 2021 तक वर्चुअल माध्यम से प्रदेश युवा संसदों द्वारा इसका अनुसरण किया गया. दूसरे एनवाईपीएफ का समाप्ति प्रोग्राम 11 जनवरी, 2021 को संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा.
पीएमओ के मुताबिक, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर साल 12 से 16 जनवरी को किया जाता है. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव के साथ-साथ एनवाईपीएफ का भी आयोजन किया जा रहा है.