आपने बड़ी आयु की महिला से विवाह की बारे में पढ़ा और सुना होगा. पिछले वर्ष एक ऐसी की कहानी सामने आई थी. एक शख्स ने दादी मां की आयु की महिला से विवाह रचाकर खूब सुर्खियों बटोरी थी. ब्रिटेन की रहने वाली 81 वर्षीय आइरिस जोन्स से मिस्र के एक 35 वर्ष के व्यक्ति ने मोहब्बत होने के बार दोनों विवाह की थी. फिर भी उनकी जीवन अपने पति से दूर गुजर रही है. जोन्स ने स्वयं आईटीवी के एक शो में अपने इस संबंध के बारे में बताया.
नहीं रह रही पति के साथ
शादी के बार महिला ब्रिटेन में रह रही है जबकि व्यक्ति मिस्र में. नयी खबरों के अनुसार, जोन्स बहुत ज्यादा दुखी है. उसका बोलना है कि मुझे उस शख्स से अलग कर दिया गया है जिससे मैं मोहब्बत करती हूं. यह बहुत ज्यादा तकलीफदेह है. आयु मेरे साथ नहीं है. मैं कल भी मर सकती हूं. प्रत्येक दिन कीमती है. पति का साथ नहीं होना बहुत बुरा है. मैं तीन बार इजिप्ट गई हूं और बिना उसके वापस लौट आई. इसके आगे उन्होंने बोला कि वह स्वयं इसलिए मिस्र जाकर नहीं रह सकती क्योंकि वहां का मौसम उनकी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. यह समय बहुत ही दुख देने वाला है.
प्रधानमंत्री से मांगी मदद
खबरों के अनुसार, जोन्स के पति को ब्रिटेन आने के लिए वीजा मिलने में बहुत ज्यादा परेशानियां हो रही है. इस बात से जोन्स बहुत दुखी है. उन्हें डर लग रहा है कि कहीं बढ़ती आयु के कारण वह अपने पति से मिले बिना ही इस दुनिया को अलविदा ना कह दें. इसलिए उन्होंने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से अपील की है. उन्होंने बोला कि उनके पति को वीजा दिया जाए जो ब्रिटेन की इकोनॉमी के लिए एक असेट हो सकते हैं. उनको आशा है कि पीएम ही उनकी सहायता कर सकते है.