पटना: अगर यह बोला जाए कि अपना पैसा लेने के लिए मुर्दा (लाश) बैंक पहुंच गया तो यह सुनकर आप चौक नहीं जाएंगे? जरूर चौके होंगे, लेकिन ऐसा अजीबों-गरीब केस देखने को मिला है राजधानी पटना से सटे पटना सिटी अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गॉव स्थित केनरा बैंक शाखा में।
दरअसल, सिगरियावां गांव निवासी 55 वर्षीय महेश यादव की आज प्रातः काल रोग के कारण मौत हो गयी। मौत के बाद उसके दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों ने बैंक से उसके खाते के पैसे मांगे, लेकिन बैंक ने मना किया तो ग्रामीणों ने मृत शरीर बैंक में जाकर रख दिया।
लगभग तीन घण्टे तक मृत शरीर बैंक में पड़े रहने के बाद बैंक मैनेजर ने अपनी ओर से दस हजार देकर मुद्दे को शांत कराया और ग्रामीण मृत शरीर ले गए।
दरअसल, मृतक महेश की विवाह नही हुई थी और उसके आगे पीछे कोई नहीं था। बैंक में उसके खाते में एक लाख अठारह हजार रुपये थे परंतु बैंक खाते में उसका कोई नॉमिनी नहीं था। इतना तक कि उसने KYC भी नहीं कराया था। इस कारण बैंक मैनेजर ने पैसा देने से मना कर दिया। हालांकि, फिर भी बवाल मचने से पहले बैंक मैनेजर ने सूझबूझ के साथ मुद्दे को रफादफा कर दिया।