बिहार में पूर्व मध्य रेल से चलने वाली ट्रेनों में रिज़र्वेशन के लिए सीट मौजूद है या नहीं, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक से भी मिल सकती है. पूर्व मध्य रेल अपने ट्विटर और फेसबुक एकाउंट पर ट्रेनों में सीट उपलब्धता को लेकर लगातार अपडेट कर रहा है.
इस एकाउंट पर एक साथ कई ट्रेनों में सीट उपलब्धता की जानकारी यात्रियों को मिल जा रही है. इसके लिए लोगों को फेसबुक अथवा ट्विटर एकाउंट पर ईसीआर यानी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को अनुसरण करना होगा. यही नहीं नयी ट्रेनों के प्रारम्भ किये जाने की जानकारी भी इस ट्विटर फेसबुक एकाउंट पर मिल जा रही है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी के लिए यात्रियों को ट्विटर अथवा फेसबुक एकाउंट से जुड़ना होगा. उसके बाद सारी अद्यतन जानकारी उन्हें सोशल साइट पर मिलती रहेगी. बताया कि ट्विटर और फेसबुक पर पूर्व मध्य रेल के हजारों फॉलोअर हैं जो इस जानकारी का फायदा उठाते हैं.