आज वर्ष 2020 की दिनांक 04 जनवरी को सोमवार Monday का दिन है. सोम यानि चंद्र, ज्योतिष में चंद्र को ग्रहों के मंत्री का दर्जा प्राप्त है, वहीं कुंडली में चंद्र को मन का कारक माना गया है. इनका रंग सफेद और रत्न मोती है. इस दिन के कारक देव स्वयं भोलेनाथ शिव शंकर हैं.
जानिएराशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन
1. मेष राशि
आप की आदतों के कारण आपने अपनों से दुरिया बना लीं है. समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार को बदले तो अच्छा होगा. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. नए सम्पर्क स्थापित होंगे.
2. वृषभ राशि
पारिवारिक लोगों से सम्बन्ध मधुर होंगे. कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होंगे. भाग्योदय संभव है. जो भी कार्य करें, पूरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करें, निश्चित पास होंगे.
3. मिथुन राशि
नए व्यापार की आरंभ अनुकूल होगी. कान संबंधित पीड़ा हो सकती है. अनावश्यक विवादों में न बोलें, नुक्सान हो सकता है. नोकरी में परिवर्तन के योग हैं. पॉलिटिक्स से जुड़े लोग मनचाही सफलता पा सकते हैं.
4. कर्क राशि
आर्थिक मुद्दे सुलझने की आशा है. जिन लोगों की आप ने कभी सहायता की थी, वही आप का विरोध करेंगे. रूचि मुताबिक कार्य मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख सुविधा पर खर्च संभव है. मानसिक अस्थिरता रहेगी.
5. सिंह राशि
वैचारिक मतभेद दूर होंगे. किसी को अपने मन की बात बताने का मौका मिलेगा. कारोबार में नये सौदे लाभप्रद रहेंगे. रुके काम पूरे होने में अभी समय लग सकता है. मांगलिक खर्च संभव है.
6. कन्या राशि
बीती बातों को भुलाकर अपने रिश्त्तो की नयी आरंभ करें. आप की उन्नति से विरोधी को तकलीफ हो सकती है. पॉलिटिक्स के चलते दुश्मन आप को नुकसान पहुचाने का हर संभव कोशिश करेंगे.
7. तुला राशि
सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी. मन में किसी बात को ले कर दुविधा है, जिसके कारण आप तनाव महसूस कर रहे है. उधार दिया पैसा आने में शक है. मित्र आप के कार्यों में साहयक होंगे. यात्रा सुखद होगी.
8. वृश्चिक राशि
कार्यस्थल पर सहकर्मी आपकी सफलता से इर्ष्या करेंगे. कार्यों में हो रही देरी से चिंतित होंगे. कारोबार में नयी तकनीक का इस्तेमाल लाभान्वित करेगा. बहनों से झगडा हो सकता है. धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी.
9. धनु राशि
धार्मिक माहौल में समय व्यतीत होगा. धनार्जन के नये स्त्रोत स्थापित होंगे. माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी. पारिवारिक मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी. दोस्तों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर चर्चा होगी.
10. मकर राशि
रुके काम और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. रोग के कारण तनाव पैदा होगा, घबराएं नहीं अपने इष्ट पर भरोसा रखें. सब अनुकूल होगा. जीवन साथी का साथ मिलेगा.
11. कुम्भ राशि
नई योजनाओ में पूंजी निवेश सोच समझ कर करें. पुराने टकराव से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे. दुश्मन परास्त होंगे. नए सम्पर्क आपको ख्याति दिलवा सकते हैं. कारोबार विस्तार के योग हैं.
12. मीन राशि
नया कार्य प्रारम्भ करने से पहले अनुभवियो और बडो से मार्गदर्शन और सलाह लें. पूंजी निवेश करने में सावधान रहें. किसी की बातो में जल्द फंस जाते हैं, स्वयं को परिपक्व करें. शोध के लिए लोन लेना पड़ सकता है.