नई दिल्ली: प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi Birthday ) 4 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं. बेशक वह इंडस्ट्री में मुख्य कलाकार के रूप में नाम नहीं बना पाए हों, लेकिन उन्होंने सहायक कलाकार और विलेन के भूमिका में अपनी छाप छोड़ दी है. आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi Filmy Career ) अपने फिल्मी करियर से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से बहुत ज्यादा सुर्खियों रहते हैं. फिर चाहे पड़ोसी संग हाथापाई करना, डीजे बाउंसर पर हमला करना हो या फिर स्त्रियों संग बलात्कार जैसे मुद्दे हों.
आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi Personal Life ) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले ही विवाह कर ली थी. ध्यान देने वाली बात यह थी कि उन्होंने अपने से बड़ी छह वर्ष की जरीना वहाब ( Zarina Wahab ) से विवाह कर ली थी. यही नहीं आदित्य का नाम अदाकारा कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) संग भी जुड़ चुका है. जी हां, बोला जाता है कि कंगना ने जब बॉलीवुड में अपना करियर बना रही थीं. उस दौरान आदित्य ही उनके मेंटर थे. दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था. जो बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा था.
आदित्य पंचोली पर एक प्रसिद्ध अदाकारा बलात्कार का भी आरोप लगा चुकी हैं. अदाकारा ने बोला था कि आदित्य ने उन्हें ड्रग्स दिया और फिर उनका बलात्कार किया. अदाकारा ने यह भी बोला था कि आदित्य ने उन्हें खूब मारा भी था. यही नहीं 15 वर्ष की एक नौकरानी संग बलात्कार का भी आरोप उन पर लग चुका है.