मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को नए वर्ष की सौगात देते हुए रविवार बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बोला कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा देंगे. प्रथम चरण में यह सुविधा मण्डल स्तर पर प्रारम्भ होगी. बाद में जिला स्तर पर यह सुविधा प्रारम्भ की जाएगी. सीएम योगी रविवार को गोरखपुर क्लब में 580 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने बोला कि कोचिंग प्रोग्राम को पास बनाने के लिए जल्द नया सॉफ्टवेयर लाया जाएगा. योजना की आरंभ भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग से होगी. उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी प्रारम्भ की जाएगी.
योगी ने बोला कि यही नहीं इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी. ताकि यूपी के युवा देश की प्रतिष्ठित नौकरियों के लिए स्वयं को अग्रिम पक्ति में पाएं. योगी ने बोला कि इससे विद्यार्थियों का पलायन रुकेगा. उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपना जिला और प्रदेश नहीं छोड़ना पड़ेगा.
कोविड-19 काल में परिवार की तरह दिखा यूपी
योगी ने बोला कि कोविड-19 काल में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता एक परिवार की तरह दिखाई दी. जहां पर एक-एक जान कीमती हो, वहां हम आस्था को कुछ देर के लिए विराम दे सकते हैं. मुख्यमंत्री ने बोला कि विकास सबके जीवन में बदलाव लाएगा, रोजगार का सृजन करेगा. हर प्रकार की संभावनाओं को तलाश कर पिछड़े पूर्वी यूपी में विकास की गति तेज करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हमने पूर्वांचल को हर बड़े संकट से मुक्ति दिलाने के साथ ही प्रदेश के 40 जिलों में बाढ़ की समस्या को भी नियंत्रित किया है. मुख्यमंत्री ने बोला कि प्रदेश की पहली अधिसूचित वेटलैंड रामगढ़झील में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट संचालित होंगे. वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा प्रारम्भ होगी.
सहजनवां, गोरखपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास https://t.co/Xh3i7GK8pC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 3, 2021
राम को काल्पनिक कहने वाले अब सबका बताने लगे
योगी ने देश में एक साथ कोविड-19 की दो वैक्सीन लांच करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामना देते हुए बोला कि हिंदुस्तान ऐसा करने वाला पहला देश है. टीके पर विवादित बोल को लेकर विपक्ष पर हमलावर मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर बोला कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने फायदा के लिए भगवान राम तक को नहीं छोड़ते हैं. कभी श्रीराम को काल्पनिक बताते वाले अब कहने लगे हैं कि भगवान राम तो सबके हैं. ऐसा बड़ा परिवर्तन प्रदेश में चारों तरफ दिखने लगा है. मुख्यमंत्री ने बोला कि हम यही तो कहते थे, ऐसे लोगों को भगवान राम सद्बुद्धि प्रदान करें.
सपा-बसपा के समय गुंडे घरों कर करते थे कब्जा
मुख्यमंत्री ने बोला कि सरकारें पहले भी थीं, लेकिन वो टाइम पास कर रहीं थी. तब न किसान संतुष्ट था और न नौजवान. सपा-बसपा के समय में उनके गुंडे लोगों के घरों पर अतिक्रमण कर लेते थे. आज कोई गुंडा इस तरह का कार्य नहीं करेगा, क्योंकि उसे पता है कि धरती का नहीं, दूसरे लोक का रास्ता उसके लिए खुल जाएगा.