नई दिल्ली: सुरक्षित भविष्य के लिए अभी से बचत की आदत डालना बहुत महत्वपूर्ण है. मगर इंवेस्टमेंट के लिए किस पॉलिसी में निवेश करें ये एक अहम निर्णय है. ऐसे में ज्यादातर कस्टमर्स एलआईसी पॉलिसीज लेना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें जोखिम का खतरा न के बराबर होता है. इसलिए यदि आप एक तय समय के बाद पेंशन से अपनी जरूरतें पूरा करना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti policy ) एक बेहतर स्कीम है. इसमें दो तरह के विकल्प उपस्थित है. पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी.
इमीडिएट एन्युटी में कस्टमर लिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा ले सकता है. वहीं, डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5,10,15 या 20 वर्ष बाद पेंशन की सुविधा मिलती है. इस पॉलिसी में आपको बेहतर विकल्प मिलता है, जिसे चुनकर आप बार—बार इंस्टालमेंट भरने के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. इस पॉलिसी को ऑफलाइन औ औनलाइन दोनों ढंग से खरीदा जा सकता है.
जानें कितनी मिलेगी पेंशन
जीवन शांति पॉलिसी के अनुसार पेंशन की रकम आपके निवेश, आयु और डिफरमेंट पीरियड पर निर्भर करता है. यदि किसी आदमी ने 10 लाख के निवेश पर 5 वर्ष बाद पेंशन प्रारम्भ कराते हैं तो इस पर 9.18 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से सालाना 91800 रुपए की पेंशन मिलती है. इसमें तत्काल और वार्षिकी दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी. इस पॉलिसी को न्यूनतम 30 साल तथा अधिकतम 85 साल तक के आदमी ले सकते हैं.