कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT), 2021 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स कल, 01 जनवरी से इम्तिहान के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 09 मई, 2021 को किया जाएगा. इम्तिहान ऑफलाइन यानी पेन-पेपर फॉरमेट में ईवनिंग स्लॉट यानी शाम तीन से पांच बजे के बीच आयोजित होगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए 31 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन फीस
लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम क्लैट- 2020 के रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स 4000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. कैंडिडेट्स औनलाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस भर सकते हैं. हालांकि, एससी, एसटी, एससटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 3500 रुपए तय की गई है.
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में इंग्लिश, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक और लॉजिकल रीजनिंग और के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछें जाएंगे. साथ ही यूजी और पीजी दोनों के लिए हर गलत आंसर के लिए 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाय?
एग्जाम अथॉरिटी ने एडमिट कार्ड रिलीज होने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर समय -समय पर विजिट करते रहे है. कंसोर्टियम की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से कम से कम 45 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे कैंडिडेट्स जो इस वर्ष 12वीं की इम्तिहान देंगे, वे भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसी तरह पीजी कोर्सेस के लिए वे कैंडिडेट्स लागू कर सकते हैं, जिन्होंने कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की हो.
ऐसे करें अप्लाय
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘क्लिक हियर’ वाली लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विंडो के नीचे रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.