New Year Celebrations: नए साल दस्तक दे रहा है. साल 2021 के इस्तकबाल के लिए लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन एक तैयारी राज्य सरकार भी कर रही हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) और कोविड-19 के नए संक्रमण ( Covid-19 new strain) को देखते हुए तमाम राज्य सरकारों ने नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve) को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में होटल, रेस्तरां, पब और बार 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुले रहेंगे.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पांच या ज्यादा लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन 11 बजे के बाद दवा खरीदने और रिश्तेदारों, दोस्तों के घर जाने के लिए बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर महामारी संबंधी पाबंदियों को कड़ाई से लागू करने को कहा गया है क्योंकि नववर्ष पर बड़ी संख्या में वहां लोग आ सकते हैं.
देशमुख ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि होटल, रेस्तरां, पब और बार 31 दिसंबर रात 11 बजे तक खुले रहेंगे.
नए प्रकार के कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू किया हुआ है.