जशपुर: दो नाबालिग लड़कियों को फिल्मों में हीरोइन बनने का स्वप्न इतना सिर चढ़ा कि वह अपने घर से भाग गई। नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी को लेकर गांव के उपसरपंच ने थाने आकर प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद बगीचा पुलिस ने दोनों को राजस्थान से बरामद कर लिया।
दोनों को तस्वीर खिंचवाने का शौक
बताया गया है कि बच्चियों को फिल्म देखने और फोटो खिंचाने का बहुत शौक है। धीरे-धीरे दोनों ने बड़े होकर हीरोइन बनकर बड़ा बनने का स्वप्न भी पाल लिया था। एक दिन बच्चियों ने यूट्यूब खोला, जहां यह बताया जा रहा था कि फिल्मों में हीरोइन कैसे बना जाता है?
रेल नहीं तो बस से पकड़ा रास्ता
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान फिल्मों में कार्य दिलाने के लिए इन लड़कियों ने मुंबई के एक अज्ञात व्यक्ति से फोन पर संपर्क भी किया। इस व्यक्ति के झांसे में आकर दोनों लड़कियां सबसे पहले रांची पहुंची। इसके बाद कोविड -19 की वजह से मुंबई तक रेल से नहीं जा पाने के कारण सड़क मार्ग से पटना और दिल्ली पहुंच कर मुंबई का रास्ता पकड़ लिया था।
लोकेशन मिलने के बाद पता चला
गुमशुदा लड़कियों के परिजनों की बगीचा थाने में कम्पलेन मिलने के बाद पुलिस टीम ने इनके मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया। इसके बाद राजस्थान में उदयपुर पुलिस से संपर्क कर दोनों लड़कियों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया है। बगीचा पुलिस दोनों लड़कियों और उनके परिजनों को साथ आज उदयपुर से रवाना हो गई है।