उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में होमवर्क पूरा न करने पर पांच वर्षीय बच्ची के हाथ जलाने की आरोपी किशोरी को पुलिस ने गुरुवार को नोटिस देकर छोड़ दिया। वहीं दूसरी आरोपी और किशोरी की मां का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मियां बाजार की रहने वाली पांच साल की बच्ची पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से ट्यूशन पढ़ती थी। मंगलवार की शाम सात बजे अपनी दो बड़ी बहनों के साथ बच्ची ट्यूशन पढ़ने किशोरी के घर गई थी।
होमवर्क पूरा न होने पर किशोरी ने बच्ची को अपने पास रोक लिया और बड़ी बहनों को घर भेज दिया। आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने वाली किशोरी और उसकी मां ने होमवर्क पूरा न होने पर बच्ची के दोनों हाथ व शरीर के कुछ अन्य हिस्सों को समोसा तलने वाले तेल से जला दिया था।
घर पहुंचने पर उसने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद बच्ची की मां ने तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयदीप वर्मा ने बताया कि बच्ची की मां ने ट्यूशन पढ़ाने वाली किशोरी व उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नोटिस तामिल कराकर किशोरी को छोड़ दिया गया। वहीं उसकी मां का शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया गया।