भारत और चीन के कूटनीतिक संबंधों 70वीं वर्षगांठ के मौके पर स्मारक डाक टिकट जारी करने को लेकर चीन के बयान को सरासर गलत बताते हुए अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, चीन झूठ बोल रहा है।
दोनों देशों के बीच पिछले साल इस डाक टिकट को जारी करने पर सहमति बनी थी। लेकिन उसके बाद से चीन की ओर से इस पर कभी कोई चर्चा नहीं की गई कि डाक टिकट कब जारी किया जाए। वहीं चीन ने बयान दिया था कि भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के कारण डाक टिकट जारी करने के कार्यक्रम को रद्द किया जा रहा है।
श्रीवास्तव ने कहा, इस बाबत चीन की ओर से किया गया ट्वीट तथ्यहीन है। 70वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ अभी तक नहीं हुआ है, इसलिए इसके दायरे में संयुक्त गतिविधियों के साथ आगे बढ़ने का मुद्दा ही नहीं उठता।