देश में भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) देश में राजनीति की दो धुरी हैं। लेकिन हाल के दिनों में कांग्रेस के कमजोर होने की स्थिति में यूपीए भी हाशिये पर है।

निरुपम ने कहा, राहुल गांधी के खिलाफ बड़ी साजिश
किसान आंदोलन के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के नए अध्यक्ष के रूप में एनसीपी सुप्रीमो पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नाम की चर्चा शुरू हुई है। इसको लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शरद पवार को यूपीए चेयरमैन बनाने के पीछे कांग्रेस को खत्म करने का प्लान है। यह राहुल गांधी के खिलाफ बड़ी साजिश है।
निरुपम ने ट्वीट किया, दिल्ली से मुंबई तक राहुल गांधी के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसी का हिस्सा है शरद पवार को यूपीए चेयरमैन बनाने का शिगूफा। उसी अभियान के तहत 23 हस्ताक्षर वाली चिट्ठी लिखी गई थी। दरअसल, कृषि कानूनों के विरोध को लेकर शुरू किसानों के आंदोलन के बीच शरद पवार ने विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।
उसके बाद देश में सियासी हलचल शुरू हुई कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकती हैं। उनकी जगह शरद पवार यूपीए का चेयरमैन बनेंगे। हालांकि खुद शरद पवार ने इन अटकलों को खारिज किया है। वहीं, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यदि शरद पवार यूपीए के चेयरमैन बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी।