सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार सुबह ट्रक का साइड लग जाने से दूसरे ट्रक पर चढ़ रहे श्रमिक गुड्डू(45) की मौत हो गई।
घटना से गुस्साए लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह जाम स्थल खाली कराया। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने एक अन्य डंपर चालक को पीटने के साथ पुन: जाम लगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से खदेड़ा। घटना के करीब दो घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बघुआरी गांव का गुड्डू शुक्रवार सुबह छह बजे उरमौरा गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर खड़े ट्रक से बालू उतारने आया था। गुड्डू ट्रक पर चढ़ने जा रहा थी कि चोपन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने उसे साइड से धक्का मार दिया। इससे गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया।
पुलिस पहुंची और किसी तरह से रास्ता खाली कराया। इस बीच कुछ लोगों ने फिर से जाम लगाने का प्रयास किया और दूसरे लेने में जा रहे डंपर चालक को उतार कर को पीटने लगे। यह देख पुलिस चालक को बचाने गई तो ग्रामीणों धक्का मुक्की करने लगे।
मामला गंभीर होते देख सिपाहियों ने हवा में लाठियां भांज कर लोगों को खदेड़ा। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
निरीक्षण करने जा रहे अधिकारियों ने बदला रास्ता
जाम के दौरान जिले में आए नोडल अफसर मोहम्मद मुस्तफा व अन्य अधिकारी घुरमा गांव में निरीक्षण करने जा रहे थे किंतु उरमौरा गांव में जाम लगने की सूचना पर अधिकारियों ने अपनी गाड़ी घुमा दी और दूसरे रास्ते से घुरमा गांव की ओर गए।