जमीन के नीचे पानी और सीवर लाइन की बाधाओं को दूर करते हुए मेट्रो के काम ने तेजी पकड़ी है। 3 दिन के अंदर 3 जगह नींव की खोदाई कर ली गई है। बृहस्पतिवार को फतेहाबाद रोड पर तीसरा पाइल तैयार हो गया। ये पहले पिलर के लिए है।
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों का दावा है कि कानपुर और लखनऊ मेट्रो के काम की तुलना में यहां ज्यादा तेजी रही है। ताजमहल पूर्वी गेट स्टेशन और जामा मस्जिद के बीच बनने वाले 6 किमी लंबे पहले ट्रैक के लिए यह काम चल रहा है।
ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड पर यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के सिविल वर्क के लिए चुनी गई कंपनी सैम (इंडिया) बिल्टवेल प्राइवेट लि. ने तीन पाइल्स (जमीन के अंदर खोदाई के माध्यम से तैयार की गई नींव) का काम पूरा कर लिया है। तीन स्टेशनों के पाइलिंग के काम के लिए वर्तमान में एक रिंग मशीन लगाई गई है। आगे और रिंग मशीनें काम पर लगाई जाएंगी। एक और रिंग मशीन अगले सप्ताह तक आगरा आ जाएगी।
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि ताज ईस्ट गेट से फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन तक का हिस्सा लगभग 3 किमी. लंबा है और यह मेट्रो कॉरिडोर का एलीवेटेड हिस्सा है।
ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बनने वाले 6 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन में स्टेशन और बायडक्ट को मिलाकर लगभग 650 पाइल्स होंगे। सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए करीब 700 मीटर के हिस्से में बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है। मेट्रो के इन तीनों एलीवेटेड स्टेशनों के लिए 171 पिलर खड़े किए जाएंगे।