यदि आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और हर बार रिचार्ज को लेकर दुविधा में रहते हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम आने वाली है। इस रिपोर्ट में हम आपको Jio के पांच ऐसे प्री-पेड प्लान के बारे में बताएंगे जिनमें रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। आइए जानते हैं जियो के इन प्लान के बारे में विस्तार से..
Jio का 199 वाला प्लान
रोज 1.5 जीबी प्लान की लिस्ट में 199 रुपये वाले प्लान का नाम पहला है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है यानी कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट और जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भेजने की भी सुविधा है। साथ ही आपको जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
Jio का 399 वाला प्लान
इस प्लान में जियो उपभोक्ताओं को रोजाना 1.5 जीबी डाटा (कुल 84 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी उन्हें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2,000 एफयूपी मिनट देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 56 दिनों की है। इसमें जियो के सभी एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
Jio का 555 वाला प्लान
555 रुपये वाले प्लान में कुल 126 जीबी डाटा यानी रोज 1.5 जीबी डाटा रोज मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें आपको जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
Jio का 777 वाला प्लान
जियो के इस प्लान में भी रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है, हालांकि इसमें 5 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलती है यानी आपको 131 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स और जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग है। इसमें रोज 100 मैसेज और मुफ्त में Disney+ Hotstar VIP का मेंबरशिप भी मिल रहा है।
Jio का 2,121 वाला प्लान
यह जियो का रोज 1.5 जीबी डाटा वाला आखिरी प्लान है। इसमें 336 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट्स मिलते हैं। इसमें भी जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।