नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इन दिनों दुबई में हैं। उनकी शादी को एक महीना हो चुका है। इस मौके पर रोहनप्रीत ने नेहा को एक खास सरप्राइज दिया। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनका प्यार साफ नजर आ रहा है।
नेहा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘हमारी शादी की वन मंथ की एनिवर्सिरी है। मैं रोहनप्रीत और उनके परिवार को शुक्रिया कहती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। बहुत खुश हूं।‘
रोहनप्रीत ने इस मौके पर अपनी और नेहा की एक तस्वीर साझा की जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘हैलो मेरी खूबसूरत गुड़िया, जिंदगी तुम्हारे साथ बहुत खूबसूरत है। हमारी वन मंथ एनिवर्सिरी है और मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम मेरी हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं मेरी जिंदगी।‘
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्तूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी।शादी की रस्म के बाद पति-पत्नी एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे। शादी के बाद नेहा और रोहनप्रीत हनीमून के लिए दुबई रवाना हो गए थे।
शादी के बाद नेहा कक्कड़ फिर से सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में नजर आएंगी। नेहा के साथ संगीतकार विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी इस शो के जज रहेंगे। नेहा ने शो को लेकर कहा कि ‘एक कंटेस्टेंट से लेकर इसकी जज बनने तक का मेरा सफर यह दर्शाता है कि दुनिया में कितनी संभावनाएं हैं और यह मंच आम आदमी को कितना बड़ा मौका दे सकता है। एक जज के रूप में अपनी प्रतिक्रिया में ईमानदार और स्पष्ट रहना और उनका सही मार्गदर्शन करना, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’