बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को घायल करती हैं। फिर वो चाहे उनका बेहद साधारण लुक ही क्यों ना हो। ऐसे में जब ये हसीना किसी स्टेज पर हो तो वहां फैंस के दिलों में आग लगना लाजिमी है। ऐसा ही हुआ जब मलाइका अरोड़ा ने डांस इंडिया डांस के फिनाले के लिए लाल गाउन में अपना जलवा बिखेरा।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने डांस इंडिया डांस के मंच पर लेबनान के डिजाइनर Ziad nakad की डिजाइन की हुई शिमरी ड्रेस को चुना। डबल शेड की इस ड्रेस में लूज फिटिंग आस्तीन से लेकर डीप कट प्लजिंग नेकलाइन थी। वहीं इस ड्रेस का रैप पैटर्न इसे खास बनाने के लिए काफी था। जबकि फ्रंटकट स्लिट इसे हॉट लुक देने के लिए परफेक्ट थी। मलाइका इस ड्रेस की फ्रिल स्टाइल में गजब की खूबसूरत नजर आ रही थीं।
जबकि मलाइका का मेकअप भी इस सुर्ख लाल ड्रेस को और ज्यादा आकर्षक बना रहा था। मलाइका ने इस गाउन के साथ सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक चुनी थी। वहीं एक्सेसरीज में मलाइका ने सांप के डिजाइन का नेकपीस पहना था। जो कि ज्वैलरी डिजाइनर रेनु ओबेरॉय के कलेक्शन में से एक था। जो कि हर किसी की निगाहों को अपनी ओर खींच रहा था। लेकिन इस सांप की डिजाइन वाले नेकपीस को पहनने वाली मलाइका अकेली नहीं है। इस अनोखे नेकपीस को इससे पहले दीपिका पादुकोण और करीना कपूर भी पहने नजर आ चुकी हैं।
दरअसल, करीना कपूर ने सांप के डिजाइन वाले नेकपीस को डांस रिएलिटी शो के मंच पर पहना था। जिसमें वो पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में तैयार थीं। वहीं इस ड्रेस के साथ सिंपल स्लीक मेसी बन और न्यूड शेड लिप के साथ करीना ने सांप वाला नेकपीस पहना था। करीना के इस नेकपीस ने पूरी लाइमलाइट चुराई थी।
वहीं इससे पहले दीपिका पादुकोण भी हूबहू ऐसे ही नेकलेस को पहने नजर आ चुकी हैं। दरअसल, साल 2016 में दीपिका ने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट शर्ट के साथ नागिन वाले नेकलेस को चुना था। जिसके साथ वो पोकर स्ट्रेट हेयर डू में नजर आईं थीं। तो इस बार मलाइका अरोड़ा का ये स्टाइल बॉलीवुड डीवाज का कॉपी किया हुआ है।