पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बीते मंगलवार का दिन पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से बहुत खास रहा। इस दिन उन्होंने काम भी किया और अपने परिवार के साथ समय भी बिताया। कमाल की बात तो ये है कि इन दोनों कामों को अमिताभ ने एक साथ अंजाम दिया। मतलब ये कि अमिताभ ने अपनी पत्नी अभिनेत्री जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक प्रोजेक्ट की शूटिंग की। इस शूटिंग की कुछ तस्वीरें खुद अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की हैं।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं। वह अपने दिनभर की जानकारी किस्तों में अपने प्रशंसकों के पास पहुंचाते रहते हैं और शाम होने पर अपना ब्लॉग भी लिखते हैं। इस ब्लॉग में वह दिनभर की अपनी सभी प्रमुख घटनाओं का उल्लेख अपने प्रशंसकों की जानकारी के लिए करते हैं।
बीते मंगलवार को भी उन्होंने वैसा ही किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नजर आ रही हैं। तीनों ने ही शूटिंग के लिए तैयारी कर रखी थी। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘परिवार काम पर’। तस्वीर में तीनों कलाकार सांस्कृतिक परिधानों में नजर आए। अपने ब्लॉग में भी अमिताभ बच्चन ने कुछ और तस्वीरें साझा की हैं जिसमें सभी का पहनावा बदला हुआ नजर आया।
ब्लॉग में अमिताभ ने शूटिंग का जिक्र किया और मुश्किल परिस्थितियों में काम करने का अपना अनुभव भी बताया। अमिताभ ने बताया कि जब परिवार एक साथ काम करता है तो एकजुटता की भावना तो रहती है। साथ ही सब ठीक तरह से हो, इसके लिए सलाह और सुझाव भी दिए जाते हैं।
अमिताभ बच्चन 78 साल के हो चुके हैं लेकिन अब भी वह हिंदी फिल्मों के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं। इस समय वह खेल पर आधारित टीवी के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। इस शो की शूटिंग कुछ ही दिनों की बाकी है। अमिताभ बच्चन की कई फिल्में भी लाइन में हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी किसी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। उनकी फिल्म ‘चेहरे’ और ‘झुंड’ बनकर तैयार हैं लेकिन इसकी रिलीज का रास्ता साफ नहीं हो रहा है। वहीं, उनकी एक और बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग भी बाकी है। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए अपना काम खत्म कर दिया है।